संतों की उपस्थिति और सत्संग ने ऋषिकेश के वातावरण को और भी रंगमय बना दिया। सब से मिलते हुए श्री श्री ने बताया कि पुणे में हुए संगीतमय कार्यक्रम, अंतर्नाद, नें गिन्नीज़ बुक(guinness book) में रिकौर्ड स्थापित किया है।
इस खुशी के माहौल में श्री श्री ने ये भी बताया कि अगले वर्ष आर्ट आफ़ लिविंग के ३० वर्ष पूरे होने पर एक उत्सव का अयोजन होगा। भक्तों ने इस उत्सव में शामिल होने की इच्छा जताई।